बरसात,बिगड़ गया मौसम का मिजाज. यहां सतर्कता बरतने के निर्देश भी हुए जारी

खबर शेयर करें -

बुधवार को मौसम ने एक बार फिर मिजाज बदला है देहरादून सहित राज्य के अनेक क्षेत्र में हुई बरसात के साथ उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है। देहरादून में सुबह की शुरुआत गरज- चमक के साथ बारिश होने से हुई है।
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज आज भी बदला रहेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन की वजह से मई माह में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 24 मई तक प्रदेश में मौसम में इसी तरह का बदलाव दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें -  पूर्व DGP मर्डर केस… भारत पूर्व DGP मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, VIDEO

पर्वतीय इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में गर्मी परेशान कर सकती है। हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण तापमान सामान्य से दो या तीन डिग्री ही ज्यादा रहेगा।

उधर केदारनाथ यात्रा पर भी मौसम व्यवधान डाल रहा है। बारिश का येलो अलर्ट देखते हुए केदारनाथ धाम में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरती जा रही है। जून में गुप्तकाशी से केदारनाथ तक अलर्ट रखा गया है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने किया मामले का खुलासा,एक करोड़ की चोरी के चार आरोपितों को पकड़ा

इसके साथ ही पैदल मार्ग से धाम जाने वाले यात्रियों की निगरानी भी की जा रही है। केदारनाथ में यात्रा शुरू होने के बाद से ही मौसम खराब चल रहा है। दोपहर के बाद हल्की बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से भी ठंड बढ़ रही है। ऐसे में यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार, कल केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड से केदारनाथ तक यात्रा ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999