शासन ने कोविड के दृष्टिगत इंस्पेक्टर- सब इंस्पेक्टरों के तबादलों पर लगी रोक हटाई

खबर शेयर करें -

देहरादून उत्तराखंड पुलिस से आज की सबसे बड़ी खबर ,प्रदेश में कोविड के मद्देनजर लगी दरोगा इंस्पेक्टर के तबादले पर लगी रोक शासन ने हटा दी है। सचिव गृह रंजीत सिन्हा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए है।

19 अप्रैल को ये रोक लगी थी ।दरोगा इंस्पेक्टर ने अपने सम्पर्को का इस्तेमाल करते हुए रोक लगवाने के साथ ही तत्कालीन सीएम से ट्विट भी करा दिया था।पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, उत्तराखण्ड के पत्र संख्या: डीजी 1 203 / 2021 (2) दिनांक 29.07.2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में विगत में निर्धारित समयावधि पूर्ण करने के फलस्वरूप किये स्थानान्तरण एवं अनुकम्पा के आधार पर व अन्य परिस्थितियों में किये गये स्थानान्तरण पर स्थगन आदेश हटाने की अनुमति प्रदान करने की अपेक्षा की गई है।
2 अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या: 392 / XX 7 / 2021-01 (14)2021 दिनांक 19.04.2021 द्वारा तत्समय उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमण तीव्रता से बढ़ने के फलस्वरूप पुलिस विभाग द्वारा किये गये पुलिस निरीक्षक / उप निरीक्षक / अन्य कार्मिकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण आदेशों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया था।
3 अतः इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त उक्त शासनादेश संख्या:- 392 / XX 7 / 2021 01 (14) 2021 दिनांक 19.04.2021 के स्थगन आदेश को तात्कालिक प्रभाव से निरस्त किया जाता है।कृपया तदनुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कांग्रेस की गलतियों ने कार्यकर्ताओं की मेहनत पर फेरा पानी- आनंद सिंह मेहरा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999