मणिपुर में मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस खत्म हो गया है। बीजेपी का कहना है कि एन बीरेन सिंह ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे, जो अभी तक जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बता दें कि मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड औऱ उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।
यूपी में योगी आदित्यनाथ का नाम शुरुआत से ही तय माना जा रहा था, लेकिन अन्य राज्यों में मुख्यमंत्री पद को लेकर तगड़ी दावेदारी देखी गई है। उत्तराखंड में निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने से भी सस्पेंस बना हुआ है, वहीं गोवा में प्रमोद सावंत का दोबारा सीएम बनना अब तय माना जा रहा है।
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के दस दिन बाद ये फैसला लिया गया है। राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए बिस्वजीत सिंह और वाई खेमचंद भी दावेदारी में बताए जा रहे थे।
मणिपुर में विधायक दल की बैठक में बीरेन सिंह को नेता चुने जाने का फैसला हुआ। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे। संबित पात्रा और भूपेंद्र यादव भी बैठक में उपस्थित थे।