प्रदेश में इन अलग-अलग जगहों पर 8 व 9 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी संभावना, देखें अपडेट

खबर शेयर करें -


देहरादून: उत्तराखंड में कल से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। ऊंचाई वाले इलाकों में 8 और 9 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने के का पूर्वानुमान है। बारिश होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इससे ठिठुरन बढ़ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है. जिसके चलते 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है.

यह भी पढ़ें -  विधायक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर सोलर वाटर पंप बना शो पीस,पिछले लंबे अरसे से कर रहे हैं क्षेत्रवासी ठीक किए जाने की मांग


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के मुताबिक इन दो दिनों में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बर्फबारी का दौर भी देखने को मिल सकती है. उन्होंने बताया पर्वतीय जिलों के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं.

इसके अलावा 8 तारीख तारीख की दोपहर से रेनफॉल एक्टिविटी की संभावना है. इस दौरान देहरादून हरिद्वार टिहरी, पौड़ी ,नैनीताल उधम सिंह नगर जिलों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के बीच बिजली चमकने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां हिंदू किशोरी को विशेष समुदाय के युवक द्वारा भगा ले जाने पर हुआ जमकर थाने में बवाल


मौसम बिगड़ने का सिलसिला 8 दिसंबर की दोपहर बाद शुरू हो सकता है। हवाओं और तेज गर्जन के साथ प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

जबकि 10 दिसंबर के बाद प्रदेश भर में एक बार फिर मौसम शुष्क हो जाएगा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें -  रेड का सामना कर रहे कारोबारी का बिगड़ा स्वास्थ्य, चार दिन से आयकर विभाग कर रही है कार्रवाई

11 और 12 दिसंबर को उत्तराखंड में मौसम साफ बना रहेगा. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

तापमान गिरने की वजह से विशेष कर पहाड़ी जिलों में ठंड बढ़ेगी. ठंड बढ़ने से बच्चे बुजुर्गों के साथ ही मवेशी प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से ठंड से बचने के पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी गई है.

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999