गोलज्यू मंदिर का स्थापना दिवस के उपलक्ष में 10 फरवरी को लगेगी जागर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:-पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हल्द्वानी में मंच कार्यकारिणी कि एक आम बैठक का आयोजन डा चंद शेखर तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। आज की इस बैठक का उद्देश्य गोलजू मंदिर का स्थापना दिवस के उपलक्ष में विमर्श हुआ और यह निर्णय लिया गया की गोलज्यु का स्थापना दिवस पूर्व की भांति हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा जिसमें 10 फरवरी साय काल 6 बजे से गोलज्यु की जागर और 11 तारीख प्रातः काल मंदिर में शिव पूजन आरती और उसके बाद 12:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा सभी भक्त लोग इस आयोजन में सादर आमंत्रित हैं अंत में स्वर्गीय श्री चरण दत्त भट्ट के निधन पर एक शोक सभा हुई तथा इसके बाद सभा विसर्जित की गई। बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों में श्री भुवन जोशी ,मुकेश चंद्र शर्मा ,देवेंद्र तोलिया, त्रिलोक बनौली, ललित बिष्ट ,श्रीमती शोभा बिष्ट,श्रीमती पुष्पा संभल ,भगवान चुफाल ,एन बी गुणवंत, ठाकुरदास तेजवानी, गोपाल बिष्ट, बिपिन बिष्ट, लीलाधर पांडे, चंद्रशेखर परगाई आदि उपस्थित थे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अब इस तरकीब से होगा सचिवालय में काम, जनता से मिलेंगे अफसर

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999