रेड अलर्ट के चलते एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार ने सार्वजनिक किया अपना मोबाइल नंबर नैनीताल जनपद में मौसम विभाग द्वारा कल रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जिसके चलते डीएम नैनीताल ने जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा पानी के बहाव के समय नदी नाले और रपटे को लोग अनावश्यक रूप से पार ना करें, पानी का जलस्तर कम होने के बाद ही लोग अपने गंतव्य को जाएं।
L
साथ ही उन्होंने गौला नदी के किनारे रहने वाले लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि बरसात को देखते हुए किसी सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाए। वहीं उन्होंने आपदा की स्थिति में अपना मोबाइल नंबर +91 63990 02099 लोगों के लिए जारी किया है, और कहां है कि जो लोग भी आपदा में किसी भी तरीके से फंस जाए या किसी मुसीबत में हो, वह 24 घंटे में कभी भी फोन कर सकते हैं, प्रशासन द्वारा उनको तत्काल मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।