यहां क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी का कार्यालय बना भ्रष्टाचार घूसखोरी का अड्डा

खबर शेयर करें -

किच्छा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार, घूसखोरी का अड्डा बन चुका है, बिना सुविधा शुल्क के पात्र राशन कार्ड धारकों बीपीएल श्रेणी में नही किया जा रहा है वहीं राशन कार्डों को ऑनलाइन किए जाने के बदले भी सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है सुविधा शुल्क नहीं तो काम नही। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को दी गई फटकार भी अनसुनी साबित हो रही है।


क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में इन दिनों राशन कार्ड ऑनलाइन किए जा रहे हैं तथा पात्र परिवारों को बीपीएल कार्ड धारक बनाये जाने की प्रक्रिया सरकार द्वारा जारी कराई गई है परंतु बिना सुविधा शुल्क के राशन कार्ड को ऑनलाइन कराया जाना तथा पात्र परिवारों का बीपीएल कार्ड बनवाया जाना संभव नहीं है। सुविधा शुल्क न दिए जाने पर राशन कार्ड धारकों को यह कहकर डराया जा रहा है कि उनका राशन कार्ड निरस्त हो चुका है यदि राशन कार्ड को ऑनलाइन कराना है तो सुविधा शुल्क देना ही पड़ेगा। इसके लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी भरत सिंह राणा ने अपने कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र के माध्यम से अवैध वसूली का रास्ता अपना रखा है। जिन राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड अभी तक ऑनलाइन नहीं हुए हैं ऐसे राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड निरस्तीकरण का डर दिखाकर कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी भरत सिंह राणा के लिए वसूली कर रहा है। क्षेत्रीय जनता ने जिला अधिकारी समेत शासन में बैठे अधिकारियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी का अड्डा बन चुके क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय पर गोपनीय टीम भेजकर सत्यता का पता लगाया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें -  खेल मंत्री रेखा आर्य ने दिए निर्देश, प्रति कोच करे पांच मेडलिस्ट तैयार


बाक्स —–पात्रों को हां अपात्रों को न का नारा देने वाली उत्तराखंड सरकार के आदेशों की क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी भरत सिंह राणा किस प्रकार धज्जियां उड़ा रहा है। नगर के तमाम राशन कार्ड धारक जिनके घरो पर छत नहीं है तथा ऐसे राशन कार्ड धारक जो क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को सुविधा शुल्क देने की स्थिति में नहीं है उनके आज भी राशन कार्ड एपीएल श्रेणी के हैं जबकि तमाम सुविधाओं से युक्त राशन कार्ड धारक सुविधा शुल्क देकर बीपीएल राशन कार्ड बनवाने में सफल हो गए हैं।
बाक्स —-एक विधवा राशन कार्ड धारक महिला ने बताया कि उसके घर पर छत की जगह त्रिपाल बंधे हुए हैं तथा उसकी चार बेटियां हैं कोई पुत्र नहीं है केवल वह अकेली मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रही है इसके बावजूद हजार वार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद भी उसका राशन कार्ड एपीएल श्रेणी का है क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में बैठा कंप्यूटर ऑपरेटर सफेद राशन कार्ड यानी बीपीएल राशन कार्ड करने का दो हजार रुपए की मांग कर रहा है उसके पास दो हजार रुपए ना होने के कारण आज तक उसके पास एपीएल श्रेणी का राशन कार्ड है। उत्तराखंड सरकार की घोषणा पात्र को हां और अपात्र को ना हवाई साबित हो रही है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय के चक्कर काटने वालीं तमाम महिलाओं में से रीना, आसिफा, ओमी, संतोषी, आसिया जैसी तमाम महिलाएं‌ बीपीएल राशन कार्ड बनवाने हेतु तथा राशन कार्ड ऑनलाइन कराने के लिए फार्म लेकर चक्कर काट रही है परंतु बिना सुविधा शुल्क कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बाक्स —–क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी भरत सिंह राणा समेत तमाम कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई थी तथा जनता को सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए थे परंतु पूर्व विधायक की फटकार भी बेअसर साबित हो रही है क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पूरी तरह अपनी मनमानी पर उतरा हुआ है सूत्र बताते हैं कि भरत सिंह राणा कहता है कि ऐसे पूर्व विधायक ,वर्तमान विधायक मेरे ठेंगे पर हैं मेरी शासन में मजबूत पकड़ है मैं जो चाहूंगा वही करूंगा क्योंकि सुविधा शुल्क की वसूली का हिस्सा बहुत ऊपर तक जाता है।

यह भी पढ़ें -  10 मई से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरु

बाक्स —क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी भरत सिंह राणा से जब उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का एक सिस्टम है मैं अकेला ही जिम्मेदार नहीं हूं और आपको जो भी छापना हो तथा जो भी टीवी चैनल पर दिखाना हो दिखा सकते हैं अखबार में छपने तथा टीवी चैनल पर दिखाए जाने से उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि उनकी पकड़ शासन में ऊपर तक है। तमाम पात्र महिला कार्ड धारकों ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी भरत सिंह राणा पर मनमानी रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास सुविधा शुल्क देने के लिए नहीं है इसलिए पात्र होने के बावजूद उनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है।
फोटो केसीएचपी पी0 01 किच्छा भरत सिंह राणा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं कंप्यूटर आपरेटर धर्मेंद्र।

Advertisement