21 सितंबर तक आया मौसम का अपडेट , जानें अपने जनपद का हाल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में जहां कई रास्ते बंद हो गए वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की माने तो भारी बारिश की एक्टिविटी में अब कुछ कमी आने के आसार हैं हालांकि 21 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय एवं मैदानी जनपदो के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा

यह भी पढ़ें -  तीसरी शादी की चाहत में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की दूसरे पति की हत्या, शव को खाई में फेंका

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 18 सितंबर को आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

फिलहाल मौसम विभाग द्वारा 18 सितंबर के बाद कोई भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  यहां कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर महिला से कार में गैंगरेप

वही 19 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

वह 20 सितंबर को राज्य के देहरादून पौड़ी नैनीताल एवं चंपावत जनपदों के कुछ स्थानों तथा पर्वती क्षेत्र के 6 जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें -  प्रसूता को अस्पताल लेकर जा रही 108 एंबुलेंस घर की छत पर गिरी, तीन घायल

वही 21 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों तथा शेष भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999