एक रुपये के छोटे सिक्के को लेकर असमंजस

खबर शेयर करें -

एक रुपये के छोटे सिक्के को लेकर असमंजस
हल्दूचौड़:- एक रुपये के छोटे सिक्के को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। ₹1 के छोटे सिक्कों को दुकानदार नहीं ले रहे हैं उनका कहना है यह सिक्के चल नहीं रहे हैं इस में दिक्कत क्या आ रही है जो छोटे सिक्के ₹1 के हो या ₹2 के हो, उनको दुकानदार लेने में परहेज कर रहे हैं, कई बार दुकानदारों को इस मुद्रा के लिए चलन में लाने के लिए बहस हो रही है लोगों का कहना है कि ₹1 के छोटे सिक्का दुकानदार नहीं ले रहे हैं, दुकानदार का कहना है एक रुपए के छोटे सिक्के या ₹2 के जो छोटे सिक्के हैं उनको बैंक वाले भी नहीं ले रहे हैं।
वहीं बैंक वालों का कहना है हमारे पास क्विंटल के हिसाब से एक रुपए के सिक्के हैं, कस्टमर ही नहीं ले रहे हैं तो हम इनका क्या करें। इसीलिए बैंक भी उनको नहीं ले रहे हैं।
इस करेंसी को किस को सौंपा जाए कैसे चलाएं आए दिन दुकानदारों से 1 या ₹2 के छोटे सिक्को को चलाने के लिए बहस हो जाती है दुकानदार का कहना है इन सिक्कों को लेकर मैं क्या करूंगा जब यह आगे नहीं चल रहा है तो अपने पास जमा करके इसका क्या अचार डालूंगा ।
भारत की 1 या ₹2 की जो सिक्कों की करेंसी है वह चलन में बहुत कम हो गई है, कौन जिम्मेदार समझ से परे है।
अगर यह चलन में नहीं है तो सरकार इसको मार्केट में क्यों ला रही है आए दिन ग्राहकों के साथ अभद्रता का व्यवहार किया जा रहा है सरकार को चाहिए जो दुकानदार इन सिक्कों को लेने के लिए मना करता है उसके ऊपर उचित कार्यवाही करनी चाहिए या इनको चलन से बाहर कर देना चाहिए।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  गुलदार ने महिला पर किया हमला, पलटकर दरांती से महिला ने दिया जवाब

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999