गधेरे में डूबे फौजी का अब तक नहीं चला पता

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। धारी ब्लॉक के पदमपुरी मोटर मार्ग पर बमेटा गांव के पुल से लगे गधेरे में मंगलवार को नहाते समय फौजी हिमांशु दफौटिया अचानक डूब गए थे। तब से लगातार उनकी खोजबीन जारी है लेकिन चौथे दिन शुक्रवार को भी उनका पता नहीं चल सका है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम चौथे दिन भी लापता फौजी हिमांशु की खोजबीन में जुटी रहीं। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें -  यहाँ 29 नवंबर को रोजगार मेला, 8 कंपनियां देंगी रोजगार

उधर हिमांशु के परिजन पूरन सिंह मेहरा ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान पर सवाल खड़े करते हुए बिना पर्याप्त उपकरणों के अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है। मेहरा ने कहा कि रेस्क्यू टीम पर पर्याप्त उपकरण नहीं होने के चलते अभियान का कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा कि टीम में सदस्य ज्यादा है लेकिन जरूरी उपकरण पर्याप्त नहीं हैं। वहीं लापता हिमांशु का पता नहीं चल पाने से उनके परिजन परेशान हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को पर्याप्त उपकरण उपलब्ध कराकर हिमांशु को जल्द ढूंढने की मांग की है। एसडीएम केएन गोस्वामी ने कहा कि टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। टीम को फिलहाल सफलता नहीं मिल पाई है। एसडीएम ने कहा कि ड्रोन की मदद से भी हिमांशु को खोजा जा रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999