बहू के परिवारवाले बेटे को मुर्गा बनाकर करते हें पिटाई, मां ने एसएसपी से की इच्छामृत्यु की मांग

खबर शेयर करें -

एक बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू और उसके परिजनों से परेशान होकर एसएसपी से इच्छा मृत्यु की मांग की है। महिला का आरोप है कि उसकी बहू और उसके पिता व भाई उनके घर पर आकर उन्हें कुर्सी से बांधकर उनके बेटे को पीट-पीटकर मुर्गा बनाते हैं। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

गोला का मंदिर क्षेत्र में रहने वाली सुनीता कुशवाहा (60 वर्ष) की उसके बेटे की शादी के बाद से ही उसकी बहू और उसके परिवार वाले आये दिन उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। मििहला ने बताया कि पिछले 4 महीने से वह अपने घर नहीं जा पा रही है। उनकी बहू ने उन पर हत्या की कोशिश का झूठा मुकदमा दर्ज करवा रखा है।

यह भी पढ़ें -  ट्रैन की चपेट में आने से युवक की मौत

महिला ने बताया कि उनके बेटे की शादी मैरिज गार्डन के संचाक रामकुमार की बेटी से हुई है। खुद को समाजसेवी बताने वाले रामकुमार सिंह और उनके साथी अशोक सिंह महिला के परिवार को परेशान कर रहे हैं। पहले उनकी बहू ने उन पर दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया उसके बाद उन पर बहू पर फायरिंग करने का केस दर्ज करा दिया।

सुनीता कुशवाहा ने आरोप लगाया कि विगत 15 अप्रैल 2022 को उनके समधी रामकुमार और उसके साथियों ने उनके बेटे को मुर्गा बनाकर जमकर पिटाई की। उनकी बहू और उसके परिजनों ने उन्हें कुर्सी से बांध दिया। वहीं थाना पुलिस उनकी बात सुनने के बजाय बहू और उसके परिवार का साथ दे रही है। बहू के परिवार वाले अपने रसूख का इस्तेमाल कर उनका पूरा मकान हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। सुनीता कुशवाह ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि या तो उनकी बहू और उसके परिवार वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई करें अन्यथा उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दें।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग का अपहरण कर ले गया युवक गिरफ्तार, युवती बरामद

मामले में जानकारी देते हुए एएसपी मृगाखी डेका ने बताया है कि एक बुजुर्ग महिला ने उनसे शिकायत कर बताया है कि उनकी बहू और उसके मायके वाले उनकी प्रोपर्टी को जबरदस्ती अपने नाम करने के लिए उनके व उनके बेटे के साथ मारपीट करते हैं। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत गोला का मंदिर थाने में की है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। महिला की शिकायत पर मामले की जांच सीएसपी को सौंप दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आागे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999