गोला नदी छोटे भैया नेताओं के भेंट चढ़ गया कुमाऊं की लाइफ लाइन गोला नदी पर शुरू से ग्रहण लग गया स्टोन क्रेशर ओं की मनमानी के चलते हैं सरकार की दोहरी नीति के कारण गोला नदी खनन पर डेढ़ महीने में ही कुछ स्थानीय नेताओं ने ग्रहण लगा दिया

खबर शेयर करें -

एक बार फिर स्टोन क्रेशर स्वामी एवं वाहन स्वामियों की आर पार की लड़ाई हो गई है जैसे ही स्टोन क्रेशर वालों ने तीन रुपया 50 पैसा घटाने का ऐलान किया वैसे ही गौला खनन संघर्ष समिति ने मोर्चा संभालते हुए स्टोन क्रेशर के खिलाफ धावा बोल दिया। आज गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को स्टोन क्रेशर के गेट पर खड़े कर दिए उन्होंने कहा मात्र 10-15 चक्कर और बचे हैं जिसमे रेट को लेकर स्टोन क्रेशर वालों का रवैया गलत है। गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा स्टोन क्रेशर एसोसिएशन पिछले बार से इस बार लगभग ₹13 कम में माल ले रहा है फिर भी वाहन स्वामियों के भाड़े के रेट गिरा दिया।

यह भी पढ़ें -  100 वर्ष पूर्ण होने पर श्री रामलीला कमेटी द्वारा विशाल विजय दशमी उत्सव की तैयारियां जोरो पर

अपना माल यह ₹80 कुंटल में बेच रहे हैं और वाहन स्वामियों का भाड़ा गिरा रहे हैं अगर ₹3.50 वाहन स्वामियों का भाड़ा अगर यह गिरा रहे हैं तो अपने तैयार माल की कीमत भी घटाएं, संरक्षक हेमचंद दुर्गापाल ने कहा शासन प्रशासन ने आकर स्टोन क्रेशर वालों के साथ वार्ता करानी चाहिए जब तक स्टोन क्रेशर एसोसिएशन खुलकर सामने बात नहीं करेगा तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी ।अगर फिर भी नहीं माने तो इस सीजन के लिए गौला को बंद कर दिया जाएगा। आज सभी गेटों के अध्यक्षों ने अपना-अपना मोर्चा संभालते हुए सभी स्टोन क्रेशरो में गाड़ियों का जाम लगा दिया जिससे स्टोन क्रेशर के अंदर आवागमन बंद हो गया उनकी सेल भी बंद हो गई। धरना प्रदर्शन देने वालों में गेट अध्यक्ष भगवान धामी,सुरेश चंद जोशी, जीवन बोरा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र दानू, रमेश चंद्र जोशी, इंदर सिंह नयाल, सावन पथनी, नंदा बल्लभ नैनवाल, नबल जोशी, गोकुल भट्ट, सुरेश भट्ट ,मोहन भट्ट, नवीन पाठक ,राजू जोशी ,नवीन जोशी, लक्ष्मी दत्त पांडे ,लक्ष्मी दत्त जोशी, नवीन चंद्र जोशी ,नरेंद्र सिंह कार्की ,भुवन दुर्गापाल, दीपू जग्गी, दीपू बचखेती, आशीष कबर्ड वाल, कमल बिष्ट, बबलू जोशी, जीवन जोशी, मदन मोहन पंत, बस्सी फुलारा, बलराम निताई दास, महेश पांडे, पूरन पांडे ,नंदा बल्लभ पांडे, मदन उपाध्याय, शैखर कांडपाल, राजू चौबे, अमित भट्ट , नरेंद्र कार्की, गणेश बिरखानी सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।गोला नदी छोटे भैया नेताओं के भेंट चढ़ गया कुमाऊं की लाइफ लाइन गोला नदी पर शुरू से ग्रहण लग गया स्टोन क्रेशर ओं की मनमानी के चलते हैं सरकार की दोहरी नीति के कारण गोला नदी खनन पर डेढ़ महीने में ही कुछ स्थानीय नेताओं ने ग्रहण लगा दिया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999