विस के मानसून सत्र पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान, सरकार ने अफरा-तफरी में बुलाया सत्र

खबर शेयर करें -


विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने मानसून सत्र अफरा-तफरी में बुलाया है

सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक समाप्त
सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक का आयोजन विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बसपा विधायक मो. शाहज़ाद, संसदीय कार्यमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में एक बार फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई तीव्रता

मानसून सत्र पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान
मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक के सामप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन की अवधि बढ़ाने की बात रखी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से सरकार कम अवधि के सत्र आयोजित कर रही है।

यह भी पढ़ें -  अजब शिक्षक की गजब कहानी, 20 साल से शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक निकला 10वीं फेल…

सरकार ने अफरा-तफरी में बुलाया सत्र
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार ने अफरा-तफरी में सत्र बुलाया है। अतिक्रमण के तहत आम लोंगो का सरकार उत्पीड़न कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा से काफी नुकसान हुआ है और सड़कें बंद है आवाजाही बंद है। सरकार को इन विषयों पर सत्र बुलाना चाहिए था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड अलग राज्य के लिए महिला व पुरुषों ने सालों संघर्ष के बाद भी राज्य आंदोलनकारियों कि हमेशा उपेक्षा …. प्रकाश चंद्रकांति

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने सत्र महज अनपुरक बजट पास करने के लिए बुलाया गया है। 60 दिन का सत्र साल में होना चाहिए लेकिन उत्तराखंड में 60 दिन भी सत्र नहीं चलता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अतिक्रमण, आपदा, बेरोजगारी, और उपनल के कर्मचारियों को बाहर किये जाने समेत अनेक मुद्दों को सदन में उठाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999