लोकतंत्र का गला घोट रही है भाजपा : यशपाल आर्य

खबर शेयर करें -

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर आज यहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने एक होटल में पत्रकार वार्ता कर सरकार पर निशाना साधा। आर्य के साथ ही जिले भर के विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी शामिल थे। यशपाल आर्य ने कहा की देश और प्रदेश में भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घुटने का काम कर रही है। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किया जाना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्योंकि अडानी के खिलाफ सवाल उठा रहे थे, इसीलिए उनका मुंह बंद कराने के लिए केंद्र सरकार ने समाप्त करने का षड्यंत्र रचा।

यह भी पढ़ें -  चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज प्रातः बीडी चिकित्सालय का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि आज जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन सरकार का ध्यान जनहित की ओर दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि बात विधानसभा की हो या लोकसभा की सत्र को जल्द से जल्द निपटा कर सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है। उन्होंने भाजपा सरकार को हिटलशाह करार दिया और कहा जनता सब समझ चुकी है और 2024 का इंतजार कर रही है। 2024 में देश की सत्ता पर कॉन्ग्रेस फिर काबिज होगी और जनहित पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की जबरदस्त स्ट्राइक

खटीमा में विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के लापता होने के पोस्टर लगने के सवाल से कांग्रेस नेताओं ने किनारा कर लिया। कहा, अब इस मामले में कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए। कहीं न कहीं कांग्रेस नेताओं का यह कथन भी सवालों के घेरे में है। कार्यक्रम में जसपुर विधायक आदेश चौहान, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, वरिष्ठ नेत्री ममता हालदार, ममता रानी, संदीप चीमा, संदीप सीमा, आदि मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999