स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी छात्रा, चार दिन बाद भी नहीं लौटी, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

स्कूल जाने के लिए घर से निकली नौवीं की छात्रा चार दिन बाद भी घर नहीं लौटी। नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी है।

स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी छात्रा
जानकारी के अनुसार तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया कि बीती 19 अक्टूबर को उनकी 14 साल की बेटी स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। जब वह शाम तक भी घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की। स्कूल जाकर पता चला कि वह स्कूल भी नहीं पहुंची थी।

यह भी पढ़ें -  भारत निर्वाचन आयोग ने वीडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारियों की जानकारियां ली

किशोरी की खोजबीन जारी
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि छात्रा नौंवी कक्षा में पढ़ती है। पिता की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लड़की के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। किशोरी की खोजबीन के लिए महिला एसआई के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999