अधीनस्थ चयन आयोग ने नकल के मुकदमे से बरी कई अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी

खबर शेयर करें -

अधीनस्थ चयन आयोग ने दस्तावेज सत्यापन को बुलाया कल केस में बरी युवा नौकरी पाएंगे

बहुचर्चित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती नकल के मुकदमे से बरी कई अभ्यर्थियों के लिए नौकरी की राह खुल गई है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले दस्तावेजों के सत्यापन की औपचारिकता पूरी करने के लिए बुला लिया है।

यह भी पढ़ें -  UKPSC ने जाारी किया नाॅटिफिकेशन, पांच दिसंबर से होने वाली मुख्य परीक्षा स्थगित

आयोग इस माह के अंत तक वन विभाग को उन्हें नियुक्ति देने की सिफारिश कर देगा।
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में ब्लूटूथ से नकल करने का मामला सामने आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 47 युवाओं को आरोपी बनाया था।

इसमें से नौ अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रहे थे। आयोग ने नकल के आरोप के चलते इन अभ्यर्थियों के अलावा शेष को नियुक्ति दे दी थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां पैथोलॉजी में काम करने वाले युवक ने युवती को 3 सालों तक दिया शादी का झांसा,किया यौन शोषण

इस बीच अपने खिलाफ केस लंबित नहीं होने का तर्क देते हुए उक्त नौ अभ्यर्थियों ने वर्तमान में आयोग से नियुक्ति देने की मांग की।

इस पर आयोग ने कार्मिक विभाग से परामर्श मांगा था। अब शासन ने इस प्रकरण में कोर्ट के आदेशों को देखते हुए, उक्त नौ अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने को हरी झंडी दिखा दी।

यह भी पढ़ें -  संविधान दिवस“ के उपलक्ष्य में माननीय उत्तराखण्ड उच्चन्यायालय, उत्तराखण्डराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली के संयुक्त तत्वाधान में एक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन माननीय उत्तराखण्ड उच्चन्यायालय परिसर में किया

इसके बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन नौ अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 15 नवंबर को मुख्यालय बुलाया है। इनके दस्तावेज सही पाए गए तो आयोग नियुक्ति की सिफारिश कर देगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999