उत्तरकाशी में एक बार फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई तीव्रता

Ad
खबर शेयर करें -

देवभूमि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील राज्य है। यहां बीते कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके एक बार फिर महसूस किए गए हैं। आधी रात को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके तड़के 2:19 में महसूस किए गए हैं और रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 है।

यह भी पढ़ें -  यूजीसी परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन होगी परीक्षा


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार रात 3.1 की तीव्रता से भूकंप आया और साथ में यह भी बताया गया कि अक्षांश 30.87 था और देशांतर 78.19 था। वही भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर दर्ज की गई है और राहत की बात यह है कि किसी भी तरह से जान- माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है और उत्तराखंड के अलावा नेपाल में भी देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले की इस ग्राम सभा को स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित। ग्राम प्रधान विपिन जोशी हुए सम्मानित

नेशनल अर्थक्वि मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (एनईएमआरसी) के अनुसार, बुधवार तड़के नेपाल के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए. केंद्र से मिली रीडिंग के अनुसार, बागलुंग जिले के अधिकारी चौर के आसपास एक बजकर 23 मिनट पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं एनईएमआरसी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप बगलुंग जिले के खुंगा के आसपास दो बजकर सात मिनट पर आया. फिलहाल यहां भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की इस बेटी को दे बधाइयां. साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्लीमेंजारो को किया फतह. फहराया तिरंगा. SDRF की महिला आरक्षी ने विश्व महिला दिवस पर किया देश को गौरवान्वित।।
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999