दिन में तेज धूप तो सुबह-शाम हो रही ठंड, जानें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

खबर शेयर करें -



प्रदेशभर में बीते कुछ दिनों से चटख धूप खिल रही है। जिस कारण तापमान सामान्य हो रहा है और ठंड थोड़ी कम महसूस हो रही है। तापमान में बढो़तरी के साथ ही मैदानी इलाकों में भी कोहरे की चादर छट रही है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में लोग सर्दियों की धूप का आनंद ले रहे हैं।


प्रदेशभर में आने वाले चार दिनों तक प्रदेश भर में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। हालांकि रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के कारण फिलहाल ठंड रहेगी। सुबह-शाम ठंड और दिन में तेज धूप खिली रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 13 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा।

यह भी पढ़ें -  कैंटर चालक की टक्कर से दो स्कूली छात्रों की दर्दनाक मौत, घटना से परिजनों में मचा कोहराम

फरवरी की शुरूआत में ही हुई तीन गुना बारिश
प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक करीब तीन महीने से बारिश नहीं हुई थी। लेकिन फरवरी की शुरूआत मौसम के हिसाब से शानदार रही। फरवरी की शुरूआत में ही प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। फरवरी के पहले हफ्ते में ही प्रदेश में सामान्य से तीन गुना बारिश हुई। बता दें कि प्रदेश में फरवरी के पहले हफ्ते में आमतौर पर औसत 12 मिमी बारिश होती है। लेकिन इस बार अब तक 36 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें -  माथे पर तिलक देखकर टीचर को मारी थी गोली, NIA कोर्ट ने 2 आतंकियों को दी फांसी की सजा

शुक्रवार को ऐसा रहा विभिन्न शहरों का तापमान
यूएस नगर अधिकतम तापमान – 20.6 न्यूनतम तापमान – 3.2
देहरादून अधिकतम तापमान – 21.0 न्यूनतम तापमान – 5.8
नई टिहरी अधिकतम तापमान – 16.6 न्यूनतम तापमान – 4.5
मुक्तेश्वर अधिकतम तापमान – 15.9 न्यूनतम तापमान – 4.5

Advertisement