यहां तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया दसवीं का छात्र , मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है यहां हरिद्वार में कक्षा दसवीं का छात्र तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया , सूचना पर पुलिस की टीम ने तमंचा कब्जे में लेने के साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र के एक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र 12वीं कक्षा के एक छात्र को मारने के लिए तमंचा लेकर स्कूल जा पहुंचा बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था।

यह भी पढ़ें -  अमानत में खयानत लक्ष्य कंस्ट्रक्शन कंपनी ने व्यवसायियों को लगाई 20 लाख की चपत कंस्ट्रक्शन स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग


लेकिन 10वीं में पढ़ने वाला छात्र अपने साथ हुई मारपीट को शायद भुला नहीं पाया और वह 12वीं के छात्र से बदला लेने के लिए तमंचा लेकर स्कूल जा पहुंचा। हरिद्वार जिले के मांगलौर क्षेत्र का रहने वाला एक छात्र यहां जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ता है बताया जा रहा है कि दीपावली की छुट्टियों से पहले छात्र की 12वीं क्लास के एक छात्र से कहासुनी हो गई थी जिसके बाद गुस्साए छात्र ने दीपावली की छुट्टियों में तमंचा खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा किए और फिर देसी तमंचे के साथ कुछ कारतूस भी खरीदे शुक्रवार को नवोदय विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल पहुंचे छात्र ने कुछ छात्रों को तमंचा लाने और अपने इरादे के बारे में बताया यह सब जानकर छात्र सहम गए और उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी।

यह भी पढ़ें -  आज शाम तक बन सकता है रानी बाग का पुल:- बड़े वाहनों की होगी नो एंट्री


देर न करते हुए प्रिंसिपल ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी दी गई। एसएसपी हरिद्वार ने बताया 10th और 12th के छात्रों में कुछ माह पहले झगड़ा हुआ था जिसको लेकर छात्र में मनमुटाव चल रहा था छुट्टियों में जब छात्र घर गया तो वहा से देशी तमंचा लाया था क्युकी छात्र नाबालिक है उसके घर वालो को बुला लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999