सिंधी स्वीट्स के पास पान भंडार में लगी भीषण आग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के मंगल पड़ाव स्थित सिंधी चौराहे पर सिंधी स्वीट्स के पास पान भंडार में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई, आग लगते ही आसपास में हड़कंप मच गया चौराहे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें -  गौला गेटों में बिक रही अवैध कच्ची शराब को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को देंगे ज्ञापन

नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था, मौके पर पहुंच दुकान स्वामी वरुण तेजवानी ने बताया कि आग से करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा के सामान का नुकसान हुआ है। घटना का कारण अभी अज्ञात होना बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि देर रात सिंधी स्वीट चौराहे पर पान की दुकान में आग लग गई आग इतनी विकराल थी कि आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की प्रयास किया, लेकिन आग फैलती गई।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं ब्रेकिंग। अब बिंदुखत्ता से अपने परिवार सहित 20 से अधिक लोगों के साथ ये कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल

गनीमत रही की पान के दुकान तक ही सीमित रही। जबकि दुकान से लगे हुए रेस्टोरेंट और होटल भी थे, अगर आग होटल और रेस्टोरेंट्स तक फैल जाती तो बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग के चलते भारी नुकसान हुआ है, समय रहते अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, जिससे आग पर तुरंत काबू पा लिया गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999