दुर्गा मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की नगदी उड़ाई

खबर शेयर करें -



मसूरी देहरादून मार्ग पर बड़े मोड़ के निकट माता दुर्गा मंदिर में विगत रात्रि चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी में से लाखों रुपए और चांदी के छत्तर चोरी कर लिए हैं। घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है और जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।


सुबह जब 5ः30 बजे जब मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर का गेट खोला गया था ताला टूटा हुआ मिला और अंदर रखा सामान भी गायब था। इसकी सूचना उन्होंने मंदिर समिति को दी उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़े को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहता हूंं-पूर्व सीएम


इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी आचार्य दुर्गा प्रसाद जोशी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह है सुबह 5ः30 बजे मंदिर में पहुंचे जहां पर मंदिर का गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।

उन्होंने बताया कि मंदिर में दान पात्र में लगभग साठ हजार रुपए और मंदिर में छत्तर एवं अन्य सामान भी गायब है। उन्होंने बताया कि अगले महीने भंडारा किया जाना था जिसको लेकर दानपात्र नहीं खोला गया था जिसमें पूरे वर्ष भर का दान रखा गया था।

यह भी पढ़ें -  चुनाव आयोग ने इन विधानसभा ऊपर 18 नेताओं के चुनाव लड़ने पर लगाई रोक


इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल डीएस कोहली ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999