उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में चोरों ने रामपुर रोड स्थित महिंद्रा कार शोरूम को निशाना बनाया और गोदाम के बगल वाले कमरे की खिड़की के रास्ते चोर अंदर घुस गए। बता दे कि इस काम को तीन चोरों ने अंजाम दिया और यह लोग शोरूम मालिक के कार्यालय में रखी 25 लाख रुपए से भरी 190 किलो की तिजोरी चोरी करके ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शोरूम के मालिक पालम सिटी निवासी संजय अग्रवाल है। कर्मचारी रात 10:00 बजे तक छुट्टी होने पर निकल जाते हैं और शोरूम मलिक के अनुसार शनिवार की रात 12:00 बजे से 2:30 बजे के बीच में चोरी हुई है। चोर शोरूम मालिक के कार्यालय में गोदाम के बगल में एक कमरे की खिड़की से होते हुए अंदर घुसे और यहां एक छोटे से कक्ष में 190 किलो की तिजोरी रखी हुई थी जिसके अंदर 25 लाख रुपए नगद रखे हुए थे। तिजोरी का वजन 190 किलो था और चोर उसे उठा नहीं पाए इसलिए घसीटते हुए बगल के निर्माणाधीन मकान की छत पर ले गए जहां से उसे खेत में फेंका और उसके बाद एक कार पहुंची जिसमें तिजोरी रखकर फरार हो गए। जिस तरीके से कार शोरूम में चोर घुसे और फिर फरार हो गए उससे लगता है कि या तो रेकी हुई है या फिर किसी को पहले से शोरूम के बारे में सारी जानकारी थी। इस मामले में किसी करीबी का हाथ भी हो सकता है फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
चोरों ने महिंद्रा कार शोरूम को बनाया निशाना….. चोरी की 25 लाख रुपए से भरी 190 किलो की तिजोरी…. मचा हड़कंप
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999