तीन मंजिला इमारत में आग लगने से मचा हड़कंप, तीन लोगों के अंदर फंसने से मची अफरा तफरी

खबर शेयर करें -

नैनीताल रोड पर स्थित तीन मंजिला इमारत पर शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग ने बैंक शाखा, एलीमेट स्टोर, मसाला टाउन और आर्बिट ग्लोबल कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही बिल्डिंग में मौजूद लोग बाहर की तरफ भागे। जबकि तीन लोग अंदर ही फंस गए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने अंदर फंदे लोगों का सकुशल रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


घटना सोमवार शाम की है। नैनीताल रोड पर 31वीं वाहिनी पीएसी गेट के सामने तीन मंजिला इमारत पर आग लग गई। भीषण आग लगने से इमारत के बाहर खड़ीं पांच बाइक और एक स्कूटी आग की चपेट में आ गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इमारत के प्रथम तल में एक शराब की दुकान, इंडसइंड बैंक और दूसरे तल में मसाला टाउन रेस्टोरेंट है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने नव निर्मित 100 फीट ऊंचाई के तिरंगे झंडे का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, तथा राष्ट्रीय गान गाया गया तथा सलामी ली

पीवीसी फाइबर में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
आग लगने का कारण इमारत के बाहर पीवीसी फाइबर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इमारत के बाहर की ओर आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। अफरातरफरी के बीच इमारत में मौजूद सभी लोग बाहर की ओर भागे लेकिन तीन लोग अंदर ही फंस गए। सूचना पर रुद्रपुर फायर स्टेशन के दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -  एलबीएस रोवर रेंजर्स ने झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में किया वस्त्रदान

नुक्सान का किया जा रहा आकलन
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग स्वामी राजेश डाबर ने भीषण आग से करीब 50 लाख रुपए के नुकसान का दावा किया है। इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को भी काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन कर घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है इमारत के प्रथम तल पर मौजूद शराब की दुकान में बाहर की ओर काफी नुकसान हुआ है। हालांकि अंदर रखी शराब आग की चपेट में नहीं आ सकी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999