रामनगर:–कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बिजरानी रेंज के जंगल में घास लेने गई कानिया गांव की एक 45 वर्षीय महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे इस घटना में महिला की मौत हो गई। बढ़ती घटनाओं से अक्रोशित ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन के खिलाफ रोश व्यक्त कर बाघ को शीघ्र कैद करने के साथ ही आदमखोर घोषित कर हत्या की मांग की है। प्रधान सूचना के अनुसार गुरुवार सुबह ग्राम कनियां निवासी कमला देवी (45) पत्नी हरमन सिंह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बिजरानी रेंज के कानिया स्रोत के प्लाट 11 में चार महिलाओं के साथ मवेशियों के लिए जंगल में घास लेने गई थी। इसी तरह जंगल में अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर बाघ महिला को छोडक़र जंगल की ओर भाग गया। सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को लहुलुहान हालत में उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय लाए। जहां कुछ देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया। पार्क उपनिदेशक कलानी और बिजरानी रेंजर राजकुमार ने चिकित्सालय पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। जयंती ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी और आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से वन्य जीवों और ग्रामीणों के बीच संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जंगली जीव ग्रामीणों की फसलों को लगातार चौपट कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए कई बार ग्रामीण प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन के नाम पर ग्रामीणों को ठग रहे हैं।उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व में भी इसी क्षेत्र में एक महिला पर बाघ ने हमला बोलते हुए उसे घायल कर दिया। था। आरोप है कि यदि किसी ग्रामीण के खेत में किसी वन्य जीव की मौत हो जाती है तो विभाग द्वारा खेत स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता है लेकिन आज हुई घटना में एक और महिला की जान चली गई। विभाग द्वारा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। घटना पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए बाघ को कैद करने के साथ ही वन्यजीवों के आतंक से निजात पाने की कोशिश की है। मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के रेंजर राजकुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों को लेकर विभाग द्वारा कई बार जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि विभाग की ओर से नियमनुसार मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील करते हुए बताया कि जिस क्षेत्र में घटना हुई है वहां वन कर्मियों की गश्त शुरू कर दी गई है। पार्क उपनिदेशक ने बताया कि शेफ वाइल्ड लाइफ को पत्र लिखकर भेज दिया गया है। केकरा लगाकर बाघ को पकडऩे का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वनकर्मियों के गश्त को भी बड़ा दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगलों की ओर न जाने की अपील की है।
जंगल में घास लेने गई महिला को बाघ ने मार डाला! “घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पार्क निदेशक का किया घेराव”
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999