लालकुआं के व्यापारियों ने थाली और शंख बजाकर किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

लालकुआं:–प्रांतीय उद्योग व्यपार मंडल ने लालकुआं के रेलवे स्टेशन चौराहे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शंख और थाली बजाते हुए सांकेतिक रूप से सरकार को जगाने का प्रयास किया। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी में व्यापारियों ने सरकार को समर्थन देते हुए अपने बाजार बन्द रखे अब जब कोरोना से थोड़ी राहत मिली है तो सरकार को ढील देते हुए बाजार खुलवा देना चाहिये।

यह भी पढ़ें -  कटखने बंदरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन


वहीं व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि कई महीनों से बाजार बन्द पड़े हैं, जिससे व्यापारियों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। सरकार को सभी बाजार पूर्ण रूप से खुलवा देने चाहिये । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी, नगर अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री दिनेश लोहनी, व्यापारी नेता भुवन पांडेय, छोटा भुवन सहित कई व्यापारी मौजूद थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999