यहां पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां स्यांकुरी से अपने घर पनियार जुम्मा जा रहे एक व्यक्ति की एलगाड़ के पास पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई।

प्राप्त समाचार के मुताबिक जमन सिंह पुत्र सोबन सिंह पनियार जुम्मा किसी कार्य से स्यांकुरी गए थे, घर वापसी के दौरान एलगाड़ के पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से 20 मीटर खाई में जा गिरे। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  राज्य में व्यवसायिक भवन निर्माण के लिए बड़ा बदलाव


मृतक के भाई करन सिंह ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी। धारचूला पुलिस शव का पंचनामा भरकर उसे धारचूला सीएचसी में लाई , जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया। मृतक के भाई करन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार का मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण कर रहा था। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999