उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां स्यांकुरी से अपने घर पनियार जुम्मा जा रहे एक व्यक्ति की एलगाड़ के पास पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के मुताबिक जमन सिंह पुत्र सोबन सिंह पनियार जुम्मा किसी कार्य से स्यांकुरी गए थे, घर वापसी के दौरान एलगाड़ के पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से 20 मीटर खाई में जा गिरे। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के भाई करन सिंह ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी। धारचूला पुलिस शव का पंचनामा भरकर उसे धारचूला सीएचसी में लाई , जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया। मृतक के भाई करन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार का मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण कर रहा था। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।