बद्रीनाथ धाम की यात्रा सरकार के लिए बन रहा चिंता का विषय

खबर शेयर करें -

चारधाम यात्रा के दौरान देश दुनिया से सबसे अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। कोविड महामारी के दो साल बाद 2022 की चारधाम यात्रा में 8 मई से 19 नवंबर 2022 तक बदरीनाथ धाम में 17.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

इस बार भी अप्रैल-मई में शुरू होने वाली यात्रा के लिए जहां सरकार व पर्यटन विभाग पहले से तैयारियां में जुट गया है। वहीं, जोशीमठ आपदा से बदरीनाथ धाम की यात्रा सरकार के लिए चुनौती बन गई है।

यह भी पढ़ें -  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में विकास भवन परिसर में उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न प्रजाति के 101 शोभाकारी पौधों को लगाया

औली में विंटर गेम होंगे या नहीं, संशय बरकरार

जोशीमठ शहर के ठीक ऊपर औली की ढलानों पर फरवरी पहले सप्ताह में प्रस्तावित विंटर गेम(शीतकालीन खेलों) के आयोजन पर संशय बना हुआ है। जोशीमठ में भू-धंसाव से वर्तमान में जिस तरह की हालात हैं। उसे पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है।

बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों में जोशीमठ आपदा के कारण पर्यटन को लेकर गलत संदेश न जाएं। इसके लिए सरकार औली में विंटर गेम कराने का प्रयास कर रही है। अब औली की ढलानों पर स्कीइंग के लिए अच्छी बर्फ भी पड़ चुकी है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि विगत दिनों जनपद मे आयी आपदा क्षेत्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनहानि,क्षतिग्रस्त भवनों, गौशाला हेतु सहायता के साथ ही भोजन पैकेट शीघ्र उपलब्ध करा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि औली में प्रस्तावित शीतकालीन खेलों का आयोजन कराने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास रही है। जोशीमठ भू-धंसाव की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999