कार सेवा प्रमुख की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर से इस वक्त की बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है।नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख सरदार तरसेम सिंह की अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस दुस्सासिक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी मौत हो गई। अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड डेरी एवं गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई

उन्हें तुरंत खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें तीन गोलियां लगी हैं जिसमें एक पेट एक कलाई और एक हाथ में लगी है। फिलहाल इस वारदात के बाद पुलिस अब आरोपियों की पहचान में जुट गई है इधर इस वारदात के बाद मौक़े पर लोगों की काफी भीड़ है और तरह तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उदासीनता' मई माह में "जल स्तर कम होने से पर्यटन झील के मल्लिताल छोर पर दिख रहे है डेल्टा",भीमताल झील की वर्ष 1998 में हुई थी सफाई, झील को सफाई के लिए 27 साल से है इंतजार
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999