यहां ट्रेन हुई दुर्घटना का शिकार,पटरी से उतरे 4 डिब्बे, मची अफरा तफरी

Ad
खबर शेयर करें -

राजस्थान के अजमेर में एक बड़ा हादसा (Train Accident) हुआ है। यहां मदार स्टेशन से पहले गाड़ी संख्या 12548 साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते हड़कंप मच गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ये घटना देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि साबरमती एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से ये हादसा हुआ है। दोनों गाड़ियां एक ही ट्रैक पर आने से ये हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रवासी मतदाओं को साध रही भाजपा


ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों ने मीडिया को बताया कि हादसे के दौरान अधिकतर लोग लोग सो रहे थे। इसी समय अचानक से तेज आवाज हुई और लोगों में दहशत फैल गई। ट्रेन में हड़कंप मच गया। अफरा तफरी में लोग ट्रेन के नीचे उतरने लगे। कुछ पलों के लिए लोगों को कुछ समझ नहीं आया। बाद में पता चला कि मालगाड़ी से टक्कर हुई है।

यह भी पढ़ें -  चंदन के पेड़ की तस्करी कर असल जिंदगी में पुष्पा बनने की ख्वाहिश ने पहुंचाया जेल

Train Accident में चार डिब्बे पटरी से उतरे
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, सरकारी रेलवे पुलिस के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी सहित बचाव दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे पटरी से उतर गए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999