8 वर्ष पूर्व ध्वस्त हुए दरमोली पुल का निर्माण न किए जाने से रुष्ट ग्रामीणों ने पोखरी में एक सभा कर दरमोली पुल बनाओ संघर्ष समिति का गठन कर पुल बनने तक आर पार की लड़ाई शुरू करने का फैसला

खबर शेयर करें -

पोखरी, रामगढ़ (नैनीताल)

2013 में क्वारब, मोना, सरगाखेत मार्ग पर 8 वर्ष पूर्व ध्वस्त हुए दरमोली पुल का निर्माण न किए जाने से रुष्ट ग्रामीणों ने पोखरी में एक सभा कर दरमोली पुल बनाओ संघर्ष समिति का गठन कर पुल बनने तक आर पार की लड़ाई शुरू करने का फैसला किया। इस मौके पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि इस पुल का न बनना राज्य में विकास विकास का नारा लगाने वाली सरकारों को असलियत बताता है।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, सरेआम पीटते ढाबे मालिक समेत पांच लोग गिरफ्तार

अब पोखरी में ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय उपपा कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाई गई सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पी. सी. तिवारी ने कहा कि सरकारों का विकास बड़े नगरों, नेताओं, नौकरशाहों के क्षेत्रों तक सीमित है। उन्होंने कहा कि जनता को अपना हक अपने हक की तरह लेने के लिए संगठित होकर संघर्ष से अपना अधिकार लेना होगा जिसमें उपपा पूरा सहयोग करेगी।

सभा की अध्यक्षता करते हुए मोहन चन्द्र बहुगुणा ने बताया कि 2013 में अतिवृष्टि में दरमोली का पुल ध्वस्त हो गया था तब से आज तक पुल का निर्माण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए सही सड़क ना होने के कारण क्षेत्र की गंभीर उपेक्षा हुई उनकी आर्थिकी चौपट हो गई है व क्षेत्र में सरकारी कर्मचारी व विकास की संभावना नष्ट हो गई है जो अब असहनीय हो गया है।

यह भी पढ़ें -  कैमरे के भरोसे दुकानदार ने छोड़ा गल्ला, चोर ने किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज…

सभा का संचालन उपपा के प्रकाश उनियाल ने करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग अब एकजुट होकर मांग पूरी होने तक संघर्ष ज़ारी रखेंगे।

सभा में शशि उनियाल, महेश, नवीन, एड. नारायण राम, भारती पांडे समेत अन्य लोगों ने अपनी बातें रखी।

सभा ए क्षेत्र में विकास के लिए पुल के निर्माण हेतु दरमोली पुल बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया जिसमें संरक्षक भुवन बहुगुणा व महेश चंद्र आर्या, अध्यक्ष नवीन देवलिया, महामंत्री दयाकिशन आर्या, मीडिया प्रभारी कमल बहुगुणा व मनोज, सलाहकार प्रकाश उनियाल, सदस्य दलीप सिंह आदि की कमेटी बनाई गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999