जनवरी के महीने में जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाएं सामने आई थी। दरारों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से जोशीमठ में दरारों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही भू-धंसाव वाले इलाकों में जमीन के नीचे से पानी के बहने की आवाज आ रही है। जिस से लोगों में दहशत का माहौल है।
जोशीमठ में फिर आ रही घरों के नीचे से पानी की आवाज
जोशीमठ में आई दरारों ने पूरे लोगों के साथ ही प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी थी। जिसके बाद मार्च में दरारों का सिलसिला कुछ कम हुआ था। लेकिन बरसात के आते ही एक बार फिर से दरारें डराने लगी हैं। लगातार नई दरारें पड़ रही हैं। इसके साथ ही पुरानी दरारें चौड़ी हो रही हैं।
इसी बीच दरार वाले घरों के नीचे से एक बार फिर से पानी बहने की आवाज सुनाई देने लगी है। लोगों का कहना है कि घर के नीचे से ऐसी आवाज आ रही है जैसे नीचे कोई नदी बह रही हो।
पानी कहां से आ रहा है और कहां निकल रहा है नहीं चल पाया पता
जोशीमठ में बीते पांच महीने पहले भी पानी की आवाजें सुनाई दे रही थी। तब भी ये पता नहीं चल पाया था कि ये पानी कहां से आ रहा है। अभी भी केवल आवाज ही लोगों को सुनाई दे रही है। ये पानी कहां से आ रहा है और कहां निकल रहा है कुछ पता नहीं चल पा रहा है। जिस कारण लोगों में डर का माहौल है।
पानी रिसाव का सच आठ माह बाद भी नहीं आया सामने
जोशीमठ के सुनील वार्ड के लोग पानी के बहने की आवाज अपने घरों के फर्श में कान लगाकर सुन रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये आवाज कुछ ऐसी है, जैसे नीचे कोई गदेरा या नदी बह रही हो। जोशीमठ में भूधंसाव और पानी रिसाव के आठ महीने बाद भी इसका सच बाहर नहीं आ पाया है।
जनवरी में जेपी कॉलोनी में फूट गई थी जलधारा
इस साल की शुरूात में ही जनवरी के महीने में जोशीमठ में भू-धंसाव शुरू हो गया था। तब जोशीमठ की तलहटी में जेपी कॉलोनी में एक जलधारा फूट गई थी। उस दौरान भी कई घरों के नीचे पानी बहने की आवाज आ रही थी। तब कई एजेंसियों ने इसका अध्ययन किया था। लेकिन इसका कारण सामने नहीं आ पाया था। एक बार फिर से भू-धंसाव होने और पानी की आवाज आने से लोग बेहद डर गए हैं।