
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून इस बार भी कहर बनकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
IMD ने इन जिलों के लिए जारी की बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 23 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
26 अगस्त तक बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेशभर में अगले तीन दिन तक यानी 26 अगस्त तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने के दौरान सावधानी बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है

