प्रतिबंधित पॉलिथीन के साथ पकड़ी गई यह महिला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन लगातार प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर कार्रवाई करने का कार्य कर रहा है। मंगल पड़ाव के बाजार क्षेत्र में एक महिला द्वारा अवैध तरीके से प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री सब्जी मंडी और फुटकर के दुकानदारों बेचती है। जिसे आज नगर निगम की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है, जिसके बाद कोतवाली में महिला से पूछताछ हो रही है।

यह भी पढ़ें -  कार चालक को आया हार्ट अटैक,सीपीयू ने पहुंचाया अस्पताल

महिला के पास से एक कट्टा प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद हुआ है। महिला पिछले कई सालों से प्रतिबंधित पॉलिथीन को मंगल पढ़ाव और बाजार क्षेत्र में बेचने का काम स्कूटी के जरिए कर रही थी। जिसे आज पकड़ लिया है, फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है कि वह प्रतिबंधित पॉलिथीन कहां से लाती है और किन-किन दुकानदारों को बेचती है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने इस दरोगा को किया निलंबित

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा महिला कहां से प्रतिबंधित पॉलिथीन लाती है, इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है, ताकि उस गोदाम को पकड़ा जा सके, साथ ही जिस स्कूटी के जरिए वह प्रतिबंधित पॉलिथीन बेजती है, उसको भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999