देहरादून के कालसी तहसील मुख्यालय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आम बाग में धान की कटाई कर रही एक महिला ने बिल्ली का बच्चा समझकर गुलदार के शावक को गोद में उठा लिया। इस बीच मादा गुलदार मौके पर पहुंची और गुर्राने लगी। किसी तरह महिला ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।
महिला ने बिल्ली का बच्चा समझकर पकड़ लिया शावक
जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को रितु नाम की महिला खेत में काम कर रही थी। तभी महिला को खेत में एक बिल्ली के बच्चे जैसा शावक दिखाई दिया। महिला ने शावक को बिल्ली का बच्चा समझकर गोद में उठा लिया। तभी शावक रोने लगा। जिसे सुनकर मादा गुलदार मौके पर पहुंची।
मादा गुलदार के गुर्राने के बाद उड़े होश
गुलदार ने शावक को महिला की गोद में देखा। जिसे देख वो गुर्राने लगी। मादा गुलदार को गुस्से में देख महिला ने शावक को गोद से उतारा। महिला समेत खेत में मौजूद अन्य लोगों ने वहां से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई । तभी मादा गुलदार शावक को मुंह से पकड़कर बगीचे की ओर चली गई।
घटनास्थल पर लगाए जाएंगे कैमरे
घटना की सूचना मिलते ही चकराता वन प्रभाग के सहायक वन संरक्षक मुकुल कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कांबिंग की। लेकिन गुलदार और शावक का कुछ पता नहीं लग पाया। जानकारी के अनुसार सहायक वन संरक्षक ने बताया कि मादा गुलदार का मूूवमेंट ट्रैक करने के लिए घटनास्थल और आसपास कैमरे लगवाए जाएंगे।