दुग्ध संघ लालकुआं में कार्यरत मजदूरों ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान, दुग्ध संघ के मुख्य गेट पर मजदूर इस तारीख को देंगे धरना, जाने क्या है पूरा मामला।

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में कार्यरत मजदूरों को ईपीएफ पर ईएसआई का लाभ बीते 2018 से नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

यहां भारतीय चैतन्य बौद्ध महासंघ के अध्यक्ष नवीन पन्त नाभादास जी महाराज के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक दुग्ध संघ मजदूरों ने तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी के नाम प्रेषित ज्ञापन की प्रति रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा को सौंपी। ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत श्रमिकों को 2018 से ईपीएफ और ईएसआई जमा नहीं होने की वजह से इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है ऐसे में लगातार मजदूरों का उत्पीड़न किया जा रहा है अपनी मांग मनवाने के लिए मजदूर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।ऐसे में अब दुग्ध संघ ने कई श्रमिकों को काम से भी निकाल दिया है जिससे परेशान होकर अब सभी मजदूर कल 17 सितंबर को दुग्ध संघ लालकुआं के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे यदि जल्द ही उन्हें पीएफ और ईएसआई का लाभ नहीं दिया जाता है तो सभी श्रमिक आमरण अनशन करने को भी बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मोहन चंद्र मिश्रा, गोपाल मेहरा, प्रकाश बिष्ट, सूरज कनवाल, तरुण कुमार, जितेंद्र कश्यप, प्रवीण सिंह, यशवंत सिंह, शेर सिंह, सूरज कांडपाल, मोहन मिश्रा, श्याम दत्त, ललित जोशी, राजेंद्र अधिकारी, ललित तिवारी, बंसीलाल, राम सिंह कार्की, वीरेंद्र सिंह जीना, प्रदीप कश्यप सहित तमाम श्रमिक मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आंगनबाड़ी बहनों से CM धामी ने की मुलाकात, जल्द होगा मांगों का समाधान

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999