ग्वालियर: नाबालिग को कट्टे की नोक पर अगवा कर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रेप के बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जिससे डरकर वह कई दिनों तक चुप रही. इसके बाद आरोपी ने जब उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगे, तो तंग आकर नाबालिग ने परिजनों को पूरी बात बता दी. इसके बाद परिजन उसे लेकर हजीरा थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
किशोरी की उम्र अभी सत्रह साल है. उसने पुलिस को बताया कि वह घर से नाश्ता लेने के लिए निकली थी. इस दौरान जब वह घर लौट रही थी, तो रास्ते में चार शहर के नाका के पास उसे राहुल लोधी और कल्लू खां मिले. दोनों उसके पूर्व परिचित थे. पीड़िता के मुताबिक मुरैना के रहने वाले राहुल और कल्लू उसे कोचिंग के बाहर अक्सर मिलते थे. उनसे सामान्य बातचीत होती थी.
इस बार उसे रोकने के बाद कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. फिर बल पूर्वक उसे जबरन एक्टिवा पर बैठा लिया. दोनों आरोपी उसे लेकर भिंड रोड स्थित दीनदयाल नगर इलाके में स्थित एक होटल में लेकर पहुंचे. यहां एक कमरे में ले जाकर उसे शराब पिलाई गई. फिर कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, इससे नाबालिग के हाथ-पैर सुन्न हो गए. इसके बाद दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.