शराब के नशे में कार के अंदर बैठकर युवक लहरा रहा था पिस्टल, पुलिस ने सिखाया सबक

Ad
खबर शेयर करें -


एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों तथा सार्वजनिक स्थानो पर हुडदंग व अराजकता फैलाकर माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में दून पुलिस ने शराब के नशे में पिस्टल दिखाकर दबंगई दिखाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है

यह भी पढ़ें -  सांसद ने डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के हॉस्पिटल का किया निरीक्षण


पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात मायाकुंड तिराहा चंद्रभागा पुल के पास एक व्यक्ति के कार में बैठकर पिस्टल लहराने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर देखा कि आरोपी युवक शराब के नशे में कार के अंदर बैठकर पिस्टल लहराते हुए दबंगई दिखा रहा था।

यह भी पढ़ें -  खराब मौसम को देखते हुये 04 को आयोजित होने वाला बहुउदेशीय शिविर स्थगित

पुलिस ने सिखाया सबक
पुलिस ने युवक को मौके से गिरफ्तार कर अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर लिया है। युवक के पहचान आकाश भट्ट पुत्र स्वर्गीय विवेकानंद भट्ट उत्तर पश्चिम दिल्ली के रूप में हुई है। इसके साथ ही युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  द्विवेदी द्वारा प्रशासन द्वारा तय किए गए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए प्रयुक्त सामग्री की दरों के बारे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999