फर्जी दस्तावेज लेकर अग्निवीर बनने पहुंचा युवक, ऐसे हुआ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इन दिनों अग्निवीर की भर्ती चल रही है। अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेज बनाकर शामिल होने पहुंचे एक युवक को शारीरिक परीक्षा से 2 दिन पहले सेना के जवानों ने संदेह के आधार पर पुलिस के हवाले कर दिया बताया जा रहा है कि युवक ने सेना की भर्ती में होने के लिए निर्धारित आयु पूरी होने पर जाली दस्तावेज बनाकर अपनी उम्र कम दर्शाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें -  यहां दोस्तों के साथ घूमने आया युवक नदी की लहरों में समाया ,SDRF ने किया शव बरामद

जानकारी के मुताबिक मुंसियारी के नामिक गांव का दीपक सिंह को सेना के जवानों ने संदेह के आधार पर पकड़ा पुलिस की जांच में आरोपी के पास से हाई स्कूल की 2 अंक तालिका मिली है। इसके अलावा दो आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं एक में जन्म तिथि 1 मार्च 1993 जबकि दूसरे में 1 अगस्त 2003 दर्ज है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भर्ती की उम्र निकलने के कारण फर्जी दस्तावेज बनवाए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999