चाय पी रहे युवक का हाथ काटकर साथ ले गए बदमाश, दोनों हाथों को लेकर हुए फरार

खबर शेयर करें -

दिल्ली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगढ़ गांव के पास कुरुक्षेत्र हवेली होटल में रंजिश के चलते युवक पर हमला हुआ। नकाबपोश बदमाशों ने रेकी कर तेजधार हथियारों से युवक के दोनों हाथ काट दिए। बदमाश दोनों हाथों को भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस की मदद से घायल युवक को एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं लगा।

यह भी पढ़ें -  दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डेरी विकास विभाग की भूमि पूजन कर 4 करोड़ 99 लाख 77 हजार डेरी प्रयोगशाला भवन का किया शिलान्यास

चाय पी रहा था युवक

पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी है। करनाल के राहड़ा निवासी जुगनू अपने महिला मित्र के साथ कुरुक्षेत्र हवेली पर चाय पी रहा था। तभी करीब 12 नकाबपोश युवक आए और वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद युवती भी वहां से चली गई। पुलिस युवती की भी तलाश कर रही है, जो वारदात के समय जुगनू के साथ थी। थाना सदर प्रभारी ने बताया कि जुगनू की शिकायत पर संजू, अंकुश और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -  2364 पदों पर स्थानीय बेरोजगार को प्राथमिकता मिलेगी

प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ चंडीगढ़ किया रेफर
कमालपुर के अंकुश और मुआना के संजू से है रंजिश थाना सदर प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि जुगनू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि असंध के गांव मुआना निवासी संजू और कमालपुर निवासी अंकुश की उससे रंजिश थी। इस वारदात को लारेंस बिश्नोई के गुर्गों ने अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें -  खानपुर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर , पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई ,22 नामजद समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज

पुरानी रंजिश का बदला बिश्नोई गैंग के साथ मिल कर लिया
दरअसल अगस्त 2020 में जुगनू ने अपने एक साथी के साथ मिलकर जींद के शराब ठेकेदार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इसी रंजिश में बदला लेने के लिए शराब ठेकेदार संजू राणा ने बिश्नोई गैंग के गुर्गे अंकुश के साथ मिलकर उस पर हमला करने की याेजना बनाई थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999