देहरादून पुलिस ने कारगी इलाके में छात्रा पर हुए फायर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को महज 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक कारगी में स्कूटी पर जा रही एक छात्रा पर फायर करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना दोस्त है। पुलिस के खुलासे के मुताबिक घटना के बाद आसपास लगे 32 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने जांच शुरु की तो एक संदिग्ध का पता चला। पुलिस ने संदिग्ध की तलाश शुरु की और उसे आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि संदिग्ध सहारनपुर का रहने वाला अक्षय है और वो छात्रा को पहले से जानता है।
पुलिस को पता चला कि छात्रा और अक्षय पुराने दोस्त थे। उनके बीच लगभग दो सालों तक दोस्ती चली लेकिन इधर बीच पांच महीनों से छात्रा ने अक्षय से बात करनी बंद कर दी थी। इससे नाराज अक्षय ने अपने दोस्त सहारनपुर निवासी नकुल के साथ मिलकर छात्रा पर फायर कर दिया। पुलिस ने अक्षय के पास से एक देसी तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस अब अक्षय के दोस्त नकुल की तलाश कर रही है।