परिजनों के साथ घूमने आए इंदौर का युवक नदी में नहाने के दौरान लापता,कुछ समय पहले ही हुई थी शादी

खबर शेयर करें -


शादी के बाद पत्नी व परिजनों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक नदी में डूब गया। युवक राष्ट्रीय राइफल में तैनात था। युवक के डूबने की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च अभियान चलाया। लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लगा। रात होने के बाद एसडीआरएफ ने सच अभियान चंद कर दिया। आज दोबारा सर्च अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  पति के सिर, हाथ-पैर समेत धड़ के 15 टुकड़े, सीमेंट में बुरी तरह धंसे थे शरीर के अंग,इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

एसडीआरएफ ढालवाला निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर के शुभम नगर, निवासी गौरव कुमार (25) पुत्र रामवीर तोमर अपनी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। दोपहर दो बजे वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में सच्चाधाम घाट पर गंगा में नहाने लगा। इस दौरान वह नहाते हुए गंगा में काफी दूर तक चला गया। गंगा की तेज लहरों में फंसने के कारण वह ओझल हो गया।

यह भी पढ़ें -  कच्ची शराब भट्टी पकड़ने गई थी पुलिस टीम , तमंचा फैक्ट्री देख रह गई दंग

वही युवक की गंगा नदी में डूबने की घटना के बाद परिजनों ने हल्ला मचाया। उसके बाद नदी में नहा रहे अन्य पर्यटकों ने उसके डूबने की सूचना पुलिस को दी। तब एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999