बुलेरो व अल्टो की टक्कर में महिला की मौत, दो की हालत गंभीर

खबर शेयर करें -


सितारगंज/उधमसिंह नगर। नेपाल से किच्छा जा रही बुलेरो कार व अल्टो कार में आमने-सामने टक्कर में अल्टो कार में सवार महिला की मौत हो गयी। वहीं दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रिफर किया गया है। शुक्रवार अपराह्न खटीमा हाइवे में खंकरा पुल के पास बुलेरो कार व अल्टो कार में आपस में जबरदस्त टक्कर हो गयी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राजभवन में पद्मश्री बसंती बिष्ट सहित कई महिलाओं का सम्मान, मेधावी छात्राएं भी पुरस्कृत

कार में सवार 26 वर्षीय स्वीटी पत्नी राजू उर्फ राजकुमार गंगवार निवासी बिजटी चौराहा, पांच वर्षीय एवन पुत्र राजकुमार, स्वीटी के पड़ोस में रहने वाली पलक, प्रतीक सिंह पुत्र राजनाथ सिंह निवासी करंजा कला जौनपुर यूपी, हाल निवासी मीना बाजार तथा बुलेरो कार सवार जावा सोनार पत्नी जय सोनार निवासी गौरीगंगा कलाली नेपाल घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया, जहां स्वीटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि घायल प्रतीक व पलक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रिफर किया गया है। बुलेरो कार सवारों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही अल्टो कार अनियंत्रित होकर उनकी बुलेरो कार से टकरा गयी। बुलेरो कार में भी 12 से अधिक सवारियां थीं, जिनमें अन्य सवारों को मामूली चोटें आयी हैं। सवारियों ने बताया कि बुलेरो से उन्हें किच्छा जाना था। एसओ नानकमत्ता देवेंद्र गौरव ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999