
बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के कनलगढ़ घाटी स्थित ग्राम कन्यालीकोट में रविवार को घास काटते समय एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई। हादसे में 48 वर्षीय परुली देवी पत्नी भूपेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि परुली देवी जंगल में घास काट रही थीं, इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरीं। सिर और शरीर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मृतका के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है