







नशे में स्टेरिंग पकड़ने वाले 08 चालक गिरफ्तार, रेट्रोसैलेन्सर युक्त वाहन सहित 16 वाहन सीज, 10 DL निरस्तीकरण
*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा* महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा शहर में अराजकतत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाने के उद्देश्य से *ऑपरेशन रोमियो* अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को अभियान का *नेतृत्व एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र आर्य, डॉ0 जगदीश चंद्रा एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल द्वारा* किया गया। *श्री सुमित पांडेय क्षेत्राधिकारी रामनगर सहित थाना प्रभारी काठगोदाम, भीमताल व रामनगर द्वारा* अपनी अपनी टीमों के साथ काठगोदाम में
पनचक्की, हेड़ाखान, वन विभाग बैरियर, मल्ली चौकी, काठगोदाम क्षेत्र में, भीमताल क्षेत्र में तथा रामनगर के लखनपुर, रानीखेत रोड, डिग्री कॉलेज, कोसी बैराज, भवानीगंज, काशीपुर रोड, मगलोर चौक आदि स्थान पर प्रभावी अभियान चलाकर व्यापक कार्यवाही की गई।
➡️ सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, अशांति फैलाने वाले 107 अराजक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए 26750 रुपये का जुर्माना जमा किया गया।
➡️ नशे में वाहन चलाने वाले 08 चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए।
➡️ मोबाईल पर बात कर वाहन चलाने वाले 07 चालकों पर कार्यवाही की गई।
*इसके अतिरिक्त जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 314 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 16 वाहन सीज करते हुए 10 चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।* 98,000 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया।
नैनीताल पुलिस का संदेश-
● महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, समाज में शांति और व्यवस्था बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
● यातायात नियमों का पालन करें।
● नशे से दूर रहें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएँ।
● अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, अपराध और अराजकता को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस