बुर्कें की आड़ में डल रहे फर्जी वोट? पार्टियों के बीच जमकर हुआ बवाल

Ad
खबर शेयर करें -

Delhi Assemblay Election 2025 Burqa women fake voting

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election 2025) की 70 सीटों के लिए आज सुबह से ही वोटिंग जारी है। ऐसे में  सीलमपुर क्षेत्र में चुनावी माहौल काफी गर्मा गया। बीजेपी आरोप लगा रही है कि कुछ महिलाए बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग कर रही है। तो वहीं कुछ स्थानीय महिला वोटरों ने भी शिकायत की है कि उनके नाम से पहले ही वोट डाल दिए गए। इसी मसले में बीजेपी, आप और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। जिससे वहां पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में दो युवकों की मौत 4 घायल

बुर्कें की आड़ में डल रहे फर्जी वोट? (Delhi Assembly Election 2025)

बीजेपी का कहना था कि Delhi Assembly Election 2025 में आम आदमी पार्टी ने बाहर से महिलाओं को बुलाकर मास्क और बुर्के की आड़ में वोट डलवाए। कुछ स्थानीय महिलाओं का कहना था कि उनकी उंगली पर स्याही नहीं लगी थी। उनके नाम से पहली ही कोई वोट डाल कर चला गया। इसी बीच आपसी आरोप-प्रत्यारोप के कारण बवाल मच गया। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी और धक्का-मुक्की होने लगी।

यह भी पढ़ें -  पांच जनपदों में आंधी-तूफान के साथ भारी बरसात की चेतावनी

बीजेपी ने लगाए आरोप

बीजेपी के उम्मीदवार ने ये भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर माहौल को खराब कर रहे थे। भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं इस विवाद के चलते पुलिस ने कड़ी मशक्कत से स्थिति को शांत किया और दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया।

माहौल शांत होने के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू

माहौल शांत होने पर अब मतदान की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई। पुलिस ने ये सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह की बोगस वोटिंग को होने न दिया जाए। पूरे मतदान केंद्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई थी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999