उत्तराखंड वन विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, फील्ड स्टाफ की कमी जल्द होगी दूर

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी

देहरादून: वन विभाग में सहायक वन संरक्षक (ACF), रेंजर और लैगिंग अधिकारियों की कमी जल्द ही दूर होने जा रही है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभाग के अधियाचन के बाद इन पदों के लिए आवेदन तिथियां जारी कर दी हैं।वन विभाग ने फील्ड स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को तीन एसीएफ, 31 वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर), और 12 लैगिंग अधिकारी पदों पर भर्ती का अधियाचन भेजा था। विभाग अब जल्द ही वन आरक्षियों के लिए भी अधियाचन भेजने की तैयारी कर रहा है।स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में भर्ती की तैयारी मुख्य वन संरक्षक (मानव संसाधन एवं कार्मिक प्रबंधन) मीनाक्षी जोशी ने बताया कि कार्बेट टाइगर रिजर्व में स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के तहत 81 वन आरक्षियों की भर्ती की प्रक्रिया में पहले अधियाचन में कुछ त्रुटियां थीं, जिन्हें ठीक कर नए सिरे से अधियाचन भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  रेप और पोक्सो के आरोपी मुकेश बोरा की हाईकोर्ट में सुनवाई,राहत से इन्कार.

आवेदन तिथियां घोषित

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक, लैगिंग अधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन तिथियां भी जारी कर दी हैं:

विज्ञापन प्रकाशन: 30 जनवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 19 फरवरी 2025

ऑनलाइन आवेदन संशोधन: 25 फरवरी से 6 मार्च 2025वन विभाग में लंबे समय बाद हो रही इस भर्ती प्रक्रिया से फील्ड स्टाफ की कमी दूर होने की उम्मीद है। इससे न केवल वन संरक्षण कार्यों को बल मिलेगा, बल्कि वन्यजीव सुरक्षा भी मजबूत होगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999