उत्तराखंड के पांच जिलों में होगी बारिश, पढ़ लें मौसम विभाग की चेतावनी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पांच जिलों में होगी बारिश, पढ़ लें मौसम विभाग की चेतावनी

उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश से प्रदेश में मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के पांच जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड के पांच जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के निदेशक डॉ चंद सिंह तोमर की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 9 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश और गर्जन के साथ बौछार पढ़ने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें -  छह साल का होने पर ही मिलेगा बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश

अक्टूबर के पहले सप्ताह में औसत से अधिक हुई बारिश

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश से मानसून सामान्य समय से पहले विदा हो गया था। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और उसे अनुकूल परिस्थितियों का साथ मिलने से अक्टूबर के पहले सप्ताह में औसत से अधिक बारिश देखने को मिली। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हुआ है और इससे तापमान में भी कमी आई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999