दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक) द्वारा मतदान हेतु केन्द्र तक स्वयं वाहन एवं हैल्पर हेतु एवं किसी भी जानकारी के लिए नामित अधिकारियों से इन नम्बरों सम्पर्क किया जा सकता है-डीएम

खबर शेयर करें -

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत विशेषकर दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक) को सुगम एवं सरल, सहज मतदान कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर नोडल अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपॉकर घिल्डियाल (पीडब्यूडीएस) ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विधानसभा में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को घर से मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापस छौडने हेतु जनपद मे 30 कार्मिकों को 20 वाहन सहित तैनात किया गया है। उन्होने कहा कि दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक) द्वारा मतदान हेतु केन्द्र तक स्वयं वाहन एवं हैल्पर हेतु एवं किसी भी जानकारी के लिए नामित अधिकारियों से इन नम्बरों सम्पर्क किया जा सकता है।
श्री घिल्डियाल ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में सहायक नोडल अधिकारी नामित किये गये है जिसके तहत विधानसभा 56-लालकुऑ में संजय बिष्ट,मो0न0 9761990399,विधानसभा 57-भीमताल पूनम रावत, मो0न0 9411318929, विधानसभा 58-नैनीताल में मौहम्मद चॉद, मो0न0 9760838201, विधानसभा 59-हल्द्वानी राहुल चन्द्र आर्या मो0न0 8192055757, विधानसभा 60-कालाढूंगी योगेश पाण्डेय मो0न0 7818012454 एवं विधानसभा 61-रामनगर जसविन्दर सिंह मो0न0 8191861947 नामित है तथा किसी भी जानकारी के लिए उनके मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि जनपद की प्रत्येक विधानसभा में ऐसे दो-दो मतदान केन्द्र जहाँ अधिक दिव्यांग मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है को मॉडल मतदान केन्द्र तथा विधानसभा 56-लालकुआँ के 108-नवाडखेडा को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इस मतदान केन्द्र में 29 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समस्त मानको का परिपालन करते हुए मतदान केन्द्रों पर रैम्प, रेलिंग का निर्माण कर व्हील चेयर, बैसाखी, बिना हाथ वाले दिव्यांगजन मतदाताओं हेतु ई0वी0एम0 संचालन के लिए छड़ी एवं कम दृष्टि वाले दिवयांग मतदाताओं हेतु मैग्निफाईंग ग्लास की व्यवस्था की गयी है तथा दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों में सहयोग हेतु 300 एन0सी0सी0/एन0एस0एस0 के छात्रों को वालिंटियर के रूप में तैनाती की गयी है। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त दृष्टिहीन मतदाताओं हेतु ब्रैल लिपि डमी वैलट पेपर सभी मतदान केन्द्रों मे रखे गये हैं। डमी वैलट पेपर का अध्ययन कर दृष्टिहीन मतदाता इच्छुक मतदाताओं को मतदान कर सकेगें।
————————————-
सहायक निदेशक सूचना मीडिया सेन्टर हल्द्वानी 05946-220184
अपर. जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, 7055007024

Advertisement
यह भी पढ़ें -  विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए मोदी सरकार जरूरी: माला राजयलक्ष्मी शाह

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999