पीएम के शपथ समारोह में सीएम धामी समेत यह दिग्गज नेता होंगे शामिल

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पांचों नवनिर्वाचित सांसदों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। बता दें सभी वरिष्ठ नेता नौ जून को पीएम के शपथ समारोह में शामिल होंगे।

बता दें भाजपा हाईकमान ने आज सांसदों की बैठक बुलाई है। जिसमें पौड़ी लोकसभा सीट से अनिल बलूनी, हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा शामिल होंगे। एनडीए की बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसद मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के जवान की ड्यूटी के दौरान लेह-लद्दाख में हार्ट अटैक से निधन, पार्थिव शरीर की आज होगी अंत्येष्टि

बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम पर लगी मुहर
NDA संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को NDA व भाजपा के संसदीय दल के नेता के रूप में चुने जाने का प्रस्ताव पारित हो गया हैं। संसद भवन में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एनडीए के नेताओं को तीसरी बार सरकार बनने पर बधाई दी।

Advertisement