अमरनाथ यात्रा में बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई 35 लोग लापता

खबर शेयर करें -

जम्मू कश्मीर : अमरनाथ यात्रा में बादल फटने से तबाही मचा दी। जैसे ही बादल फटा पहाड़ियों से पानी के साथ मलवा आया और नीचे राहत शिविरों में ठहरे श्रद्धालु के टेंटो मैं पानी व मलुवा घुसने से कई लोग लापता हो गए हैं। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई 35 श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर एनडीआरएफ सीआरपीएफ आइटीबीपी सेना वायु सेना जम्मू कश्मीर की पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गए।

रात भर रेस्क्यू कार्यक्रम चलता रहा और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। लापता लोगों की तलाश जारी है ।करोना कॉल से यह यात्रा बंद थी।इस बार श्रद्धालु बड़े जोश खरोश के साथ अमरनाथ यात्रा में शामिल हुए ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  शहर के प्रमुख व्यावसायिक सुंदर पाल खुराना का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर।।